इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने अधिकारियों से कहा कि 144 का आदेश का पालन हो सभी अधिकारी सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा यात्री वाहन, बसें प्रवेश ना करें यदि जबरन प्रवेश करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाही करे। उन्होंने कहा बाहर से आये मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण हो जाये। श्री चौहान ने कहा लोगों को बताये आवागमन इमरजेंसी में ही करना है। यह भी कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी से लेकर कॉन्सीटेबिल तक धारा 144 को पढ़ लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमला समन्वय से कार्य करें। कोई सूचना आये तो स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दें। पुलिस की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा सोशल मीडिया में अफवाहें ना फैले यह भी देखें, यदि अफवाहें पायी जाती है तो कार्रवाही करें। हमें दृढ़ संकल्पित होकर काम करना है। पम्पलेट-पोस्टर दिये गये है का वितरण कराया जायें, साथ ही यह भी कहा कि धारा 144 का उल्लंघन पर 188 के तहत कार्रवाही की जायें और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन कंन्ट्रोल रूम को भेजें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, एडीशनल एसपी विवेक लाल, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर तरूण राठी कोरोना वायरस के दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड पहुंचे
कलेक्टर तरूण राठी ने आज दोपहर सेन्ट्रल स्कूल के पास नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। यहां पर कोरोना वायरस से दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने इस नवनिर्मित भवन के विभिन्न कक्षों में जाकर मौका मुआयना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे। श्री राठी ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रहलाद पटैल से आईसोलेशन वार्ड के संबंध में चर्चा करते हुए प्रोटोकॉल अनुरूप सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को यहां पर वांछित प्रोटोकॉल के तहत हर एक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके पूर्व कलेक्टर तरूण राठी जटाशंकर में स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचकर आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है का अवलोकन किया।