बम-बम भोले से गूंजे शिवालय, झूमे भक्त" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
ग्वालियर
Mahashivratri के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में रात 12:00 बजे से ही भक्तों का ताता शुरू हो गया, . अचलेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महामंदिर, कोटेश्वर मंदिर सहित शहर के अनेक शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है रात 12:00 बजे के बाद से ही मंदिरों में भोले की शादी में भक्त बने बाराती के जयघोष गूंज के साथ भक्त झूम रहे हैं शुभ पर शहर के शिव मंदिरों में देसी घी से बने फलाहारी आलू साबूदाना की खिचड़ी चिप्स ठंडाई फ्रूट आइसक्रीम का फलों का वितरण हो रहा है,
अचलेश्वर मंदिर में भगवान अचलनाथ का फूल बंगला बाबा हर छप्पन भोग का दरबार लगाया गया है भीड़ अधिक होने पर शिवभक्त दूर से भी अभिषेक कर सके इसके लिए बाहर एक बड़ा पात्र रखा गया उधर गुप्तेश्वर मंदिर में भगवान शंकर का फूलों का श्रंगार हुआ
बम-बम भोले से गूंजे शिवालय